नई दिल्ली। नॉर्थ दिल्ली की सिविल लाइंस पुलिस ने कार चोरी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी की एक होंडा सिटी कार भी बरामद की है। दोनों की पहचान लोकेश और प्रमोद के रूप में की गई है। ये दोनों दादरी यूपी के रहने वाले हैं।
पुलिस उपायुक्त सिंधु पिल्लई ने बताया कि मजनू का टीला पुलिस चौकी की पुलिस को सूचना मिली की मैम्बर फ्लाईओवर के पास दो युवक चोरी की होंडा सिटी कार को बेचने के लिए आने वाले हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैप बिछा दिया। जैसे ही युवक कार के साथ आये पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। दोनो की पहचान दादरी गौतमबुद्ध के रहने वाले प्रमोद और लोकेश के रूप में हुई। जांच में पाया गया कि दोनों ने डीएल-4 सीपी, 5973 नंबर की होंडा सिटी को तिलक नगर इलाके से चोरी किया था। ये चोरी दोनों की पहली चोरी थी लेकिन पुलिस ने धर लिया। जांच में पाया गया कि दोनों टीएसआर चलाते थे लेकिन पैसे की जरूरत ने उन्हें चोर बना दिया। फिलहाल गिरफ्तार वाहन चोरों से पूछताछ की जा रही है।