नई दिल्ली। साउथ दिल्ली के साउथ कैंपथ थाना की तर्ज पर द्वारका इलाके में भी तीन युवकों ने नकली पुलिसकर्मी बनकर एक महिला के लाखो के गहने उतरवा लिये। बदमाश महिला को कंकड़ पत्थर से भरा एक पॉलीथीन बैग पकड़ाकर फरार हो गये। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार जानकारी के अनुसार द्वारका सेक्टर पांच में रहने वाली कविता (43) कल रात कविता मार्केट खरीदारी करने गई हुई थी। रास्ते में तीन युवकों ने उसे रोक लिया और अपने आपको पुलिसकर्मी बताने लगे। युवकों ने कहा कि आजकल क्राइम बहुत ज्यादा बढ़ गया है। ऐसे में वह अपना गहना उतारकर बैग में रख ले। युवकों की बात को सुनकर कविता ने चार सोने की चेन, मंगलसूत्र आदि पॉलीथीन में रख लिये। कुछ दूर जाने पर जब उसने पॉलिथिन चेक कि तो पाया कि उसमें पत्थर वगैरह रखे हुए हैं। उसने फौरन ही मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बयान के बाद मामला दर्जकर लिया है।