-घायलों को महाराजा हरिश्चंद्र हॉस्पिटल में दाखिल कराया
नई दिल्ली। सुबह-सुबह अलीपुर इलाके में एक भीषण दुर्घटना में दस लोग जख्मी हो गये। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखचे उड़ गये। मौके पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को महाराजा हरिश्चन्द्र अस्पताल में भर्ती कराया है,जहां तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। अज्ञात वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया है।
जानकारी के मुताबिक,आज सुबह हरियाणा के दधीसरा गांव से करीब एक दर्जन मजदूर ऑटो में बैठकर अलीपुर की तरफ जा रहे थे। ऑटो जैसे ही जीटी करनाल रोड पर पहुंचा था कि किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ऑटो अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक से जा टकराया। टकराने के बाद टैम्पो के पर परखचे उड़ गए। जिसमें बैठे करीब दस मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को महाराजा हरिश्चंद्र हॉस्पिटल में दाखिल कराया जहां तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों में कुछ महिलाएं भी शामिल हैं। ट्रक चालक व टक्कर मारने वाला अज्ञात वाहन वाहन चालक मौके से फरार हो गया।