–नशीला पदार्थ पिलाकर दिया वारदात को अंजाम
नई दिल्ली। दक्षिण पश्चिम जिला के बाबा हरिदास नगर थानाक्षेत्र में एक एक प्रॉपटी डीलर ने 18 वर्षीय एक युवती को बहला फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म कर दिया। पीडि़त युवती के शिकायत के बाद पुलिस ने मेडिकल जांच कराया जहां पर पुष्टि होने के बाद पुलिस ने आरोपी डीलर को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार डीलर की पहचान नजफगढ़ निवासी मुकेश (26) के रूप में हुई।
पुलिस ने बताया कि पीडि़त युवती के अनुसार मुकेश का उसके घर के पास है और वह प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है। घर के पास ही उसने अपना कार्यालय भी बना रखा है।जबकि वह अपने परिवार के साथ माजरा डबास बवाना में रहता है। बीती रात वह उसे बहला-फुसलाकर अपने कार्यालय में ले गया। इस दौरान उसने उसे नशीला पदार्थ दे दिया और बेहोश होने के बाद उसके बाद बलात्कार कर दिया। मुकेश मौके से फरार हो गया। युवती को जब होश आया तो उसने खुद को कमरे में अकेला पाया। दुष्कर्म किए जाने की जानकारी होने पर उसने मामले की जानकारी पुलिस को दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने युवती का मेडिकल जांच कराया जहां पर बलात्कार की पुष्टि हो गई। पुलिस ने बुधवार की देर रात आरोपी मुकेश को गिरफ्तार कर लिया।