–12 लाख मूल्य की दो खाले बरामद
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तराखण्ड से दिल्ली लाकर चीते की खाल सप्लाई करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से दो चीते की खाल बरामद की गई है, जिसकी कीमत करीब 12 लाख रूपए बताई जा रही है।
पुलिस उपायुक्त संजय जैन ने बताया कि सूचना मिली कि पांडव नगर इलाके में एक विमल नामक युवक चीते की खाल को लाकर बेचने की फिराक में हैं। पुलिस ने रेड कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि उत्तराखण्ड से वह खाल को लाकर दिल्ली में सप्लाई करने का काम करता था। उसे इसके एवज में कमीशन मिलता था।