-ऑटो चालक से नकदी भी छिन ली
नई दिल्ली। ऑटो चालक से ऑटो लूटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। तीन युवक हौज खास इलाके से ऑटो में सवार होकर किशनगढ़ पहुंचे। सूनसान इलाका देखकर बदमाश युवकों ने ऑटो चालक की कनपटी पर पिस्तौल अड़ा दी और नकदी समेत ऑटो लेकर भाग निकले। ऑटो चालक ने इस बाबत स्थानीय थाने में शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक,शिवकुमार नामक एक युवक ऑटो चलाता है। मंगलवार की रात वह हौज खास थानाक्षेत्र स्तिथ ग्रीनपार्क मेट्रो स्टेशन के पास ऑटो लेकर खड़ा था। इसी बीच उसके पास तीन युवक आए और उन्होंने किशनगढ़ चलने के लिए कहा। मोलभाव करने के बाद 70 रूपए में जाने के लिए शिवकुमार तैयार हो गया। शिवकुमार के अनुसार जब वह किशनगढ़ पहुंचा तो ऑटो पर बैठे तीनों युवकों ने उसकी कनपटी पर पिस्टल तान दी। बदमाशों ने उससे हजारों की नकदी, मोबाइल व ऑटो लूट लिया और वह ऑटो लेकर भाग निकले। इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच पड़ताल शुरु कर दी है।