नई दिल्ली। अपनी गर्लफेंड को खुश रखने के लिए एक हिमांशु नामक युवक ने वाहन चोरी का रास्ता अख्तयार कर लिया। उसने दर्जनों वाहनों की चोरी कर पुलिस की नींद उड़ा दी। नरेला थानाइंचार्ज अभिनेंद्र जैन ने बताया कि रविवार रात पुलिस को सूचना मिली कि हिमांशु नामक युवक नरेला इलाके में चोरी की बाइक बेचने आने वाला है। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी की तीन बाइकें भी बरामद हुई हैं। पूछताछ में पता चला कि हिमांशु अभी तक दर्जनों चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है।