–बैंकों में नौकरी दिलाने के लिये कई को ठग चुका था
नई दिल्ली। शहरी एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय के मंत्री व अफसरों से नजदीकी तालुकात बताकर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक शख्स को पश्चिमी जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी अरुण बहनोत कई लोगों को ठगी का शिकार बना चुका है। इसके पास से मंत्रालय का लेटरहेड व अन्य सामान बरामद हुआ है। पुलिस फिलहाल,पूछताछ कर रही है कि अब तक कितने लोगों को झांसा देकर रकम ऐठी है।
जानकारी के मुताबिक,पटेल नगर के एसएचओ ऋतुराज को सुशील नामक एक पीड़ित से सूचना मिली कि इन दिनों एक ठग नौकरी दिलाने के नाम पर भोल-भाले लोगों को अपना निशाना बना रहा है। पुलिस को यह भी खबर मिली कि यह शख्स लोगों को बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर धड़ल्ले से ठगी कर रहा है। पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर अरुण बहनोत को धर दबोचा। आरोपी अरूण बहनोत ने सुशील से नौकरी दिलाने के नाम पर 1 लाख 70 हजार रूपए ले लिए थे। विश्वास दिलाने के लिए अरूण ने सुशील से कहा कि उसका संबंध शहरी एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय के बड़े अधिकारियों व मंत्री से है। जिनके जरिये वह उन्हें नौकरी दिला देगा। समय बीतता गया लेकिन उसे नौकरी नहीं मिली। जांच में पाया गया कि उसका भेजा गया लेटर हेड फर्जी है। अपने साथ ठगी होने की आशंका से उसने अरूण से पैसे वापस मांगने शुरू कर दिए लेकिन उसने पैसे नही वापस किए। इसलिए उसने इसकी शिकायत पटेल नगर थाने में कर दी। पुलिस के मुताबिक,जांच में यह बात सामने आ रही है कि अरूण ने ऐसे ही कई लोगों से लाखों रुपये की ठगी की है। फिलहाल,पुलिस इस पूरे मामले की गहन जांच पड़ताल कर रही है।