–कोई हताहत नहीं,आग बुझाने का काम जारी
नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली के नरेला इलाके में आज शाम प्लास्टिक की एक फैक्ट्री में आग लग गई। हालांकि आग के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है,लेकिन फैक्ट्री में रखे सामान जलकर खाक हो गए हैं। बताया जाता है कि इस फैक्ट्री में ड्रमों में केमिकल भी रखा था। इस केमिकल में भी आग पकड़ने से आग ने भीषण रुख अख्तियार कर लिया। आग की भीषणता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि करीब दो घंटे बाद भी आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है। समाचार लिखे जाने तक आग बुझाने का काम जारी था। इस अग्निकांड में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
फायर ब्रिगेड के मुताबिक,शनिवार की शाम 4 बजकर 25 मिनट पर आग लगने की खबर मिलते ही मौके पर एक के बाद एक अब तक 10 दमकल की गाड़ियां भेजी जा चुकी हैं। यह आग नरेला के जे ब्लॉक स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी है। शाम को फैक्ट्री से धुंआ निकलने लगा। तो फैक्ट्री में मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। लेकिन इससे पहले कि आग पूरी तरफ फैलती,फैक्ट्री में मौजूद लोग बाहर निकल चुके थे। बताया जाता है कि इस फैक्ट्री में प्लास्टिक की चप्पल व जूते वगैरह बनते थे। मैनुफैक्चरिंग के लिए रॉ मैटेरियल के रुप में फैक्ट्री में प्लास्टिक के दाने व केमिकल वगैरह रखे थे। फिलहाल,फैक्ट्री में आग बुझाने का काम शाम साढ़े छह बजे तक जारी है।