–मेडिकल जांच में रेप की पुष्टि,मामला दर्ज
–मुल्जिम अभी पकड़ से बाहर
नई दिल्ली। न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाना इलाके में एक महिला के साथ गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 34 वर्षीय इस महिला ने आरोप लगाया है कि लिव इन रिलेशनसिप में रहने वाले उसके दोस्त अजहर ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर पहले उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और फिर इन लोगों ने उसके साथ सामूंहिक बलात्कार किया। जाते वक्त यह लोग उसके घर में रखे पांच लाख रुपये भी ले गए। पुलिस ने महिला की मेडिकल जांच कराई। मेडिकल जांच में रेप की पुष्टि होने के बाद मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच पड़ताल तेज कर दी है।
जानकारी के मुताबिक,न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थानाक्षेत्र के तैमूर नगर इलाके में बलात्कार की शिकार यह महिला अपने दोस्त अजहर के साथ रहती थी। अजहर एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। महिला ने आरोप लगाया है कि अजहर से उसकी काफी दोस्ती थी। इसी का फायदा उठाकर दो दिनों पहले अजहर ने अपने तीन दोस्तों को घर पर बुला लिया। इन दोस्तों ने कोल्ड ड्रिंक मंगाई और उसे भी पिलाया। कोल्ड ड्रिंक पीते ही वह अचेत पड़ गई। इसके बाद इन लोगों ने उसके साथ मुंह काला किया। जब उसे होश आया तो उसने पाया कि घर से पांच लाख रुपये भी गायब हैं। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने महिला का बयान दर्ज कर मेडिकल जांच कराया। मेडिकल जांच में रेप की पुष्टि हुई है। पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरु कर दी है।