नई दिल्ली। केन्द्रीय वित्त मंत्रालय के आफिस में आज सुबह आग लग गई। आग में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख हो गये। फायर की सात गाडिय़ों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस अग्निकांड में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है।
फायर ब्रिगेड के मुताबिक, आग की सूचना सुबह 5 बजकर 45 मिनट पर मिली। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की सात गाडिय़ां मौके पर रवाना कर दी गईं। आग से एसी, फर्नीचर सहित कई चीजें जलकर राख हो गईं। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
आग वित्त मंत्रालय के एल ब्लॉक स्थित ऑफिस में लगी। आग ने रूम नंबर 14 और 15 को अपनी चपेट में ले लिया। दोनों कमरों में रखी कई जरूरी चीजें चलकर राख हो गईं।
बताया जाता है कि आग से ऑफिस की अलमारियां भी चलकर राख हो गईं। उन अलमारियों में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे हुए थे। जांच टीम के अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है।