–बेटी की कुछ दिनों बाद होने वाली थी शादी
–कार जब्त, आरोपी ड्राइवर की तलाश जारी
नई दिल्ली। हेड कांस्टेबल ईश्वर दयाल की बेटी की शादी को कुछ ही दिन बचे थे। पूरा परिवार शादी की तैयारियां कर रहा था। लेकिन देर रात तेज रफ्तार कार ने घर वालों की सारी खुशियां छिन ली। कार की जोरदार टक्कर से हेडकांस्टेबल की मौत हो गयी। परिवार में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आरोपी ड्राइवर की तलाश तेज कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, गांधी नगर थाने में हेड कांस्टेबल ईश्वर दयाल जुलाई 2011 से तैनात थे। बृहस्पतिवार की रात करीब साढ़े दस बजे ईश्वर ड्यूटी खत्म करके घर लौट रहे थे। न्यू उस्मानपुर इलाके में सड़क क्रास करते वक्त एक सफेद रंग की तेज रफ्तार सेंट्रो कार ने ईश्वर को हिट कर दिया। कार की चपेट में आने से ईश्वर दयाल उछलकर बोनट पर गिरे, इसके बावजूद कार की स्पीड थमी नहीं और उन्हें डिवाइडर पर पटक दिया। इस दौरान ड्राइवर अपना संतुलन खो बैठा और कार छोड़कर वहां से फरार हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पीसीआर ने ईश्वर को फौरन जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों को सूचना मिलते ही घर में मातम छा गया। पुलिस के मुताबिक मृतक ईश्वर दयाल के परिवार में पत्नी समेत दो छोटे बेटे और तीन बेटियां हैं। दो बड़ी बेटियों की शादी हो चुकी है। छोटी बेटी की शादी हाल ही में होने वाली थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।