–रिठाला इलाके में हुई वारदात
नई दिल्ली। सोनू पंजाबन का नाम आते ही दिल्ली में वैश्यावृत्ति के धंधे का बड़ा गिरोह चलाने वाली महिला की याद खुद ब खुद ताजा हो जाती है। लेकिन अब आउटर दिल्ली में भी एक सोनू पंजाबन ने दस्तक दे दी है। यहां की सोनू वैश्यावृत्ति नही बल्कि झांसा देकर वाहनों को उड़ाने का काम करती है। ऐसा ही हुआ रिठाला इलाके में,जहां सोनू ने भूख लगने की बात कहकर एक कार चालक से केला लाने के लिये उसे नीचे उतार दिया और कार लेकर फुर्र हो गई। चालक की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार रिठाला में रहने वाले एक युवक के पास मंगलवार की रात आए एक युवक आया और कहा कि उसकी एक जानकार महिला को मनाली जाना है। भाड़ा तय होने पर चालक अपनी कार लेकर रिठाला सोनू नामक महिला के पास चला गया। सोनू के साथ एक अन्य युवक भी था। चालक के अनुसार रिठाला से कुछ दूर जाने पर सोनू ने कार चालक को एक दुकान से केला लाने की बात कहकर नीचे उतार दिया। मुड़कर देखा तो सोनू कार लेकर फरार हो चुकी थी। सूत्रों की मानें तो सोनू अब तक कई वाहनों की चोरी कर चुकी है। फिलहाल जांच पड़ताल कर सोनू की तलाश में जुट गयी है।