–वर्चस्व को लेकर हुयी थी फायरिंग
–दो भाईयों को लगी थी गोली
नई दिल्ली। बीते 24 मई की रात जाफराबाद इलाके में प्रभुत्व को लेकर दो भाईयों पर फायरिंग करने के आरोपी को क्राइम ब्रांच ने धर दबोचा है। गिरफ्तार हमलावर की पहचान प्रभात उर्फ रिंकू के रूप में हुई है। रिंकू आपराधिक किस्म का व्यक्ति है और उसके खिलाफ पहले भी कई मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। गौरतलब है कि 24 मई की रात जुनैद पर बाइक सवार कुछ बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी। बीच-बचाव करने आए अबरार को भी बदमाशों ने गोली मार दी थी। जिससे दोनों घायलों को जीटीबी हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया था।
पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि अवैध धंधों को अंजाम देने के लिए जुनैद और प्रभात के बीच ठनी रहती थी। जिसको लेकर आए दिन दोनों के बीच झड़प भी हो जाती थी। फिलहाल पुलिस ने प्रभात को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया तमंचा भी बरामद कर लिया गया है।