पुलिस और बदमाश के बीच फायरिंग
–रंगदारी मांगने गये बदमाश ने चलाई गोलियां
–पकडऩे गयी पुलिस पर भी फायरिंग
–पुलिस ने भी बचाव में चलाई गोलियां
–करीब एक घंटे बाद एक बदमाश दबोचा
नई दिल्ली। एक व्यापारी से रंगदारी मांगने गए बदमाश का विरोध हुआ तो उसने हवा में गोलियां चलानी शुरू कर दी। सूचना मिलते ही पीसीआर वैन लेकर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने बदमाश को पकडऩे का प्रयास किया तो बदमाश नें पुलिसकर्मियों पर भी फायर कर दिया। वह एक मकान में छिप गया। बताया जाता है कि उसने पुलिसकर्मियों पर कई राउंड फायरिंग की लेकिन पुलिसकर्मियों ने करीब एक घंटे बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।
मामला सेंट्रल दिल्ली के चांदनी महल इलाके का है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब दस बजे चांदनी महल इलाके का घोषित बदमाश अनीसुर्रहमान एक बिजनेसमैन से रंगदारी मांगने पहुंच गया। बिजनेसमैन ने विरोध किया तो उसने हवा में गोलियां चलानी शुरू कर दी। गोलियों की आवाज सुनकर इलाके में पीसीआर पर घूम रहे पुलिसकर्मी भी पहुंच गए। अनीस को ओवरटेक कर रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर ही फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। इसी दौरान अनीस एक मकान में जाकर छिप गया और वहां से ही गोलयां चलाने लगा। हालांकि पुलिस ने करीब एक घंटे बाद आरोपी अनीस को घेरकर गिरफ्तार कर लिया। हालांकि पुलिसकर्मी शूटआउट की बात से इंकार करते नजर आ रहे थे।