–पुलिस ने तीन साथियों को भी किया गिरफ्तार
नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली पुलिस की एएटीएस ब्रांच ने अपने ही मालिक के यहां लाखों की चोरी करने के आरोप में नौकर-नौकरानी को गिरफ्तार किया है। पुलिस इन आरोपियों के तीन साथियों को भी जेल की सलाखों के पीछे भेजा है,जिन्होंने साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने इनके पास से पौने सात लाख रूपए कैश व अन्य ज्वैलरी वगैरह बरामद किया है।
एएटीएस के इंस्पेक्टर मोहिन्दर सिंह को सूचना मिली कि डिस्ट्रिक्ट पार्क में कुछ लोग चोरी के माल को बांटने आने वाले हैं। पुलिस ने सूचना को पु ताकर इलाके में घेराबंदी कर दी। मौके से पुलिस ने उपेंद्र व एक युवती हेमा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि हेमा अशोक विहार में रहने वाले सुभाष रांचन नामक व्यक्ति के यहां खाना बनाती थी। इसी के यहां उपेंद्र भी नौकर था। दोनों ने चोरी का प्लान बनाया और लक्ष्मण, राजू, धर्मेंद्र के साथ मिलकर 27 मई की रात लाखों का कैश व ज्वैलरी लेकर फरार हो गए। ये सभी मूलरूप से विहार के रहने वाले हैं। इंस्पेक्टर मोहिंदर सिंह ने बताया कि हेमा और राजू सुभाष के यहां पिछले एक साल से काम करते थे। इन दोनों ने लग्जरी और आरामदायक जिंदगी जीने के लिए अपने मालिक के घर चोरी करने का प्लान बनाया था। पुलिस दोनों ठगों से पूछताछ कर रही है। ताकि असलियत खुलकर सामने आ सके।