–एक दलाल भी चढ़ा पुलिस के हत्थे
नई दिल्ली। देश के गरीब राज्यों से लाकर लड़कियों को जीबी रोड पर बेचे जाने का धंधा एक बड़ा कारोबार बनता जा रहा है। इसी कड़ी में नौकरी की तलाश में आई लड़कियां दलालों के चंगुल में फंस गई और दलाल इन लड़कियों को लेकर जीबी रोड पर सौदा करने के लिए पहुंच गया। जीबी रोड पर पहुंचते ही लड़कियां रोने लगी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दलाल को गिरफ्तार कर 15 लड़कियों को मुक्त करा लिया।
एडीशनल सीपी देवेश श्रीवास्तव ने बताया कि पकड़े गए आरोपी का नाम रिषिपाल है और वह करावल नगर का रहने वाला है। रविवार की देर रात पुलिस पैट्रोलिंग के दौरान कोठा नंबर 54 के सामने वाली पार्किंग में एक लड़की को रोते हुये देखा। संदेह होने पर पुलिस ने लड़की और उसके साथ खड़े श स से पूछताछ की तो पता चला कि वह उसे बेचने आया था। पूछताछ में लड़की ने बताया कि वह बिहार के सीतामणि की रहने वाली है और काम की तलाश में कल गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर उतर गई थी। वहां मिला रिषिपाल उसे जरी का काम दिलाने के बहाने लेकर चला आया। जब वह एक श स से सौदेबाजी कर रहा था तभी उसे इसका आभास हो गया। रोने लगी तो पुलिस मौके पर पहुंच गई और रिषिपाल को दबोच लिया। पूछताछ में पता चला कि वह अब तक करीब १५ लड़कियों का कोठे पर सौदा कर चुका है। पुलिस ने कोठे पर रेड कर 15 लड़कियों को मुक्त करा लिया। वह एक लड़की को बोचने के लिए एवज में 30 से 50 हजार रुपये लेता था।