–सुरक्षा गार्डों ने नहीं रुकने पर चलायी गोली
–गार्डों को पुलिस ने हिरासत में लिया
नई दिल्ली। पीतमपुरा इलाके में बोलेरो गाड़ी चोरी कर भाग रहे दो चोरों पर सिक्योरिटी गार्डों की निगाह पड़ गई। चोरों को रोकने की कोशिश बेकार गई तो गार्डो ने दोनों पर फायरिंग कर दी। गोली एक चोर के सिर के आर-पार हो गई जबकि दूसरा चोर मौके से फरार हो गया। मारे गये चोर की अभी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने दोनों सिक्योरिटी गार्डों को हिरासत में लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में सिक्योरिटी गार्डो ने पुलिस को बताया कि ये दो चोर गाड़ी चोरी कर भागने का प्रयास कर रहे थे। फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार पीतमपुरा मेट्रो स्टेशन के पास हीरा ज्वैलर्स के मालिक का शोरुम है। शोरुम की सुरक्षा के लिए दो गार्ड रात में तैनात रहते है। शोरुम के बाहर ही मालिक की बोलेरो कार खड़ी थी। सुबह करीब चार बजे दोनों गार्ड शोरुम के आसपास ही घुम रहे थे। इसी समय उन्होने देखा कि दो युवक बोलेरो कार का लॉक खोल अंदर बैठ गये।
दोनों सिक्योरिटी गार्डों ने चोरों को रोकने की कोशिश की लेकिन जब वो नहीं रुके तो इन्होने फायरिंग कर दी। किशनपाल की रिवाल्वर से निकली गोली एक चोर के सिर में लगी,जबकि दूसरा चोर बोलेरो छोड़ मौके से फरार हो गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड की पहचान किशनपाल के रूप में हुई है। किशनपाल और उसके साथी गार्ड को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं पुलिस ने मृतक का शव अस्पताल में सुरक्षित रखवा दिया है।