–पिता ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया
नई दिल्ली। शाहदरा रेलवे स्टेशन के पास एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। महिला की पहचान हो चुकी है। किरण मूलरुप से यूपी के हाथरस की रहने वाली है। उसकी शादी दिल्ली के करावल नगर इलाके में हुयी थी। किरण के पिता भगवती का आरोप है कि ससुराल वालों ने दहेज के लिये इस कदर प्रताड़िता किया कि उसने ट्रेन से कटकर जान दे दी। फिलहाल,पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक,यूपी के हाथरस के रहने वाले भगवती ने बेटी किरण की शादी करावल नगर इलाके में की थी। भगवती ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने बेटी की शादी में दहेज के लिये अपनी जमीन गिरवी रख दी थी। शादी होने के बाद बेटी ने बताया कि ससुराल वाले 50 हजार रुपए की मांग कर रहे हैं। उन्होंने यह रकम नहीं दी तो ससुराल वाले बेटी किरण को प्रताड़ित करने लगें। गत 29 मई 2012 को जब अपनी बेटी को अपने साथ लेने के लिए जब वह उसके ससुराल पहुंचे तो उनके दामाद ने उन्हें बताया कि तुम्हारी बेटी यहां से चली गई है। काफी खोजबीन की लेकिन उसका कहीं पता नही चला। इसी दौरान शाहदरा रेलवे पुलिस से सूचना मिली कि ट्रेन की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर देखा तो लाश उनकी बेटी किरण की थी। भगती प्रसाद का आरोप है कि किरण के ससुर, सास, दामाद, देवर अमित और ललित के आदि लोगों ने उनकी बेटी को इस कदर दहेज के लिये तंग किया कि उसे ट्रेन से कटकर जान देनी पड़ी।