–पहले बाल्टी लगाने को लेकर हुआ झगड़ा
–दो महिलाओं ने लात-घूसों से गर्भवती महिला को पीटा
नई दिल्ली। दिल्ली में पानी की किल्लत जानलेवा साबित हो रही है। बदरपुर इलाके पानी को लेकर महिलाओं के बीच कहासुनी इतनी बढ़ी कि दो महिलाओं ने एक गर्भवती महिला को उसके घर में घुसकर बुरी तरह लात-घूसों की बौछार कर दी। जिसकी वजह से गर्भवती महिला के गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गयी और उस महिला की हालत भी नाजुक बनी है। फिलहाल,पुलिस ने महिला को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है। साथ ही आरोपी महिलाओं की पुलिस तलाश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक,सोनम उर्फ सोना पति के साथ बदरपुर इलाके में रहती है। वह छह माह की गर्भवती थी। बताया जाता है कि शुक्रवार की शांम सोना पानी भरने के लिए पास के एक नल के नीचे बाल्टी लगा दी थी। इसी दौरान पड़ोसी हसीना और साबरीन नामक महिलायें भी वहां पानी भरने के लिये पहुंच गयीं। दोनों ने सोना की बाल्टी को हटाकर अपनी बाल्टी लगा दी। सोना ने विरोध किया तो दोनों उससे झगड़ा करने लगीं। मौजूद कुछ लोगों ने उनको शांत करा दिया। थोड़ी देर बाद शबीना और साबरीन सोना के घर पहुंच गयी। सोना लेटी हुयी थी। दोनों ने लात घूंसों से उसकी पिटाई शुरू कर दी। जिससे उसके पेट में पल रहे बच्चे की मौत हो गई। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने सोना को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है,जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुयी है।