–रिक्शा खड़ा करने को लेकर हुआ था विवाद
–28 मई की रात करोल बाग में हुई थी हत्या
नई दिल्ली। करीब चार दिन पूर्व करोल बाग इलाके में हुई नरेश गुप्ता नामक आटा कारोबारी की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी रिक्शा चालक को गिर तार कर लिया है। आरोपी रिक्शा चालक अरूण कुमार वारदात को अंजाम देने के बाद अपने गृह जनपद मध्य प्रदेश के भिंड चला गया था। पुलिस आरोपी रिक्शा चालक से पूछताछ कर रही है।
ज्ञात रहे कि नरेश गुप्ता की चार दिन पूर्व घर के सामने रिक्शा खड़ा करने के विवाद को लेकर रिक्शा चालक अरूण ने हत्या कर दी थी। नरेश गुप्ता अपने परिवार के साथ करोल बाग इलाके में रहते थे। वारदात वाले दिन अरूण ने नरेश गुप्ता के घर के सामने रिक्शा खड़ा कर दिया था। नरेश ने घर के सामने से रिक्शा हटाने के लिए कहा तो विवाद हो गया। इसी विवाद में अरूण ने एक पत्थर उठाकर नरेश के सिर पर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात को अंजाम देने के बाद अरूण मौके से फरार हो गया था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल नरेश को एलएनजेपी हॉस्पिटल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सेंट्रल दिल्ली के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त देवेश श्रीवास्तव ने बताया कि पता चला कि अरूण वारदात को अंजाम देने के बाद भिंड मध्य प्रदेश भाग गया है। एसएचओ राम मेहर सिंह के नेतृत्व में गठित टीम को भिंड रवाना कर दिया गया। बीती रात पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जांच में पाया गया अरूण अपने भाईयों के साथ दिल्ली में रहता था।