–पुलिस ने किया लाठी चार्ज
नई दिल्ली। सिंधु बार्डर पर भारत बंद उस समय हिंसक बन गया जब पुलिस और बंद समर्थकों के बीच जमकर कहासुनी के बाद हाथापाई होने लगी। हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। मौके पर भारी तादाद में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। ताकि हालात पर काबू पाया जा सके,लेकिन तनाव बरकरार है।
जानकारी के मुताबिक,आज सुबह करीब दस बजे बीजेपी के कार्यकता जीटी रोड पर सिंधु बार्डर के पास भारत बंद के समर्थन में वाहनों को रोक रहे थे। इस पर पुलिस की टीम उन्हें हटाने के लिए पहुंच गई। बताया जाता है कि इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर कहासुनी हुई और नौबत हाथापाई तक पहुंच गयी। हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल को लाठीचार्ज करना पड़ा।