,,,,,एक और बहु दहेज की भेट चढ़ी !
–मामले की जांच एसडीएम टीम के हवाले
नई दिल्ली। नांगलोई थाना क्षेत्र स्थित एक्स ब्लॉक निासी फूलबानो (२२) की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। ससुराल ालों ने आत्महत्या बताया, जबकि फूलबानो के परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है। जांच के लिए एसडीएम टीम बैठा दी गई है।
जानकारी के मुताबिक,करीब तीन साल पहले फूलबानो की शादी नसिरूद्दीन नामक युवक से हुयी थी। शादी के बाद से ही नसिरूद्दीन व उसके घर वाले दहेज के लिए फूलबानों को तंग करते थे। जिसकी पूर्ति न होने पर आये दिन उसकी पिटाई भी की जाती थी। बीती रात फूलबानो के पिता अल्लाह नूर को सूचना मिली कि उनकी बेटी की मौत हो गई। सूचना पाकर अल्लाह नूर अपने परिवार के साथ नांगलोई पहुंचे और देखा कि उनकी बेटी के गर्दन पर रस्सी के निशान है। उसके नाक और मुंह से खून निकल रहा है। इन लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नसिरूद्दीन ने फूलबानो के पति व उसके परिजनों पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है। फिलहाल,जांच इलाके के एसडीएम कर रहे हैं।