–आरोपियों में उजबेकिस्तान की छह लड़कियां
–25 हजार से 1 लाख रुपये तक चार्ज करती थीं
नई दिल्ली। ऑन डिमांड जिस्म फरोशी के लिये फाइव स्टार होटलों या अन्य जगहों पर जाने वाली छह विदेशी लड़कियों को गिरफ्तार कर क्राइम ब्रांच ने एक हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। इन लड़कियों का चार्ज 25 हजार से 1 लाख रुपये तक था और इनके तार बड़े-बड़े लोगों से जुड़े हैं। इनके नेटवर्क में नेता से लेकर अफसर तक हैं,लेकिन पुलिस ने अभी इसका खुलासा नहीं किया है। फिलहाल,पुलिस इन लड़कियों के पास मिली डायरी को खंगाल रही है।
क्राइम ब्रांच के डीसीपी संजय जैन ने बताया कि मंगलवार की देर रात सूचना मिली कि दक्षिण दिल्ली के छतरपुर इलाके में सेक्स रैकेट का धंधा फल-फूल रहा है। सूचना मिलते ही एसआईटी के एडिशनल पुलिस उपायुक्त ज्वॉय टिर्की के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। देर रात छापेमारी में पुलिस ने छह लड़कियों को मौके से धर दबोचा। इन लड़कियों की उम्र 18 से 25 साल के बीच है। जांच में पाया गया कि ये लड़कियां टूरिस्ट बीजा पर भारत आती थी और जिस्म फरोशी के धंधे को अंजाम देकर फिर वापस चली आती थी। गिरोह की एक लड़की ने तो एक इंडियन युवक से शादी भी कर ली थी,ताकि उसे दिल्ली में ठिकाना मिल सके और धंधा भी आसानी से चलता रहे। इस गिरोह के संचालन के पीछे कई बड़े लोगों की संलिप्तता की बात भी सामने आ रही है। बरामद डायरी से पता चला है कि इन लड़कियों का 25 हजार से 1 लाख रूपए के बीच का रेट फिक्स था। ये युवतियां ऑन डिमांड फाइव स्टार होटलों में भी अपने जिस्म को परोसने का काम करती थीं।