नई दिल्ली। आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने फर्जी पासपोर्स से यात्रा कर रहे एक नैना मोहम्मद अनवर अली नामक युवक को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पाया गया कि अनवर 2009 में फर्जी पासपोर्ट से फ्रांस चला गया था। कुछ समय वहां रहने के बाद उसे फ्रांस की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
बताया जाता है कि जेल में 23 महीना रहने के बाद बाहर आने पर वह बीती रात फ्रांस से दिल्ली आ रहा था। आईजीआई पर पुलिस ने फर्जी पासपोर्ट के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि एक दलाल के माध्यम से उसने पासपोर्ट बनवाया था। इसके बदले उससे काफी पैसा भी ठग लिया गया था। फिलहाल,पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।