-चार लग्जरी कारें व अन्य वाहन बरामद
-चोरी की गाडिय़ों को मेरठ में देते थे बेच
नई दिल्ली। राजधानी-एनसीआर से वाहनों की चोरी कर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने तीन लोगों को गिर तार किया है। इन चोरों के पास से पुलिस ने चार लग्जरी कार व आधा दर्जन से ज्यादा मोटर साइकिल बरामद की है। पुलिस इन बदमाशों से पूछताछ कर रही है।
रविवार की रात क्राइम ब्रांच के एसीपी केके शर्मा व इंस्पेक्टर शोएब अहमद को सूचना मिली कि यमुना बाजार इलाके में सफारी में सवार कुछ वाहन चोर चोरी की गाडिय़ों को बेचने आने वाले हैं। सूचना को पु ताकर पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर दी। यमुना बाजार के पास पुलिस ने उमरदीन नामक युवक को गिर तार कर सफारी को जब्त कर दिया। उमरदीन की निशानदेही पर पुलिस ने शीशपाल को भी गिर तार कर लिया जबकि समीर और इरसाद मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। जांच में पाया गया कि सफारी को रोहिणी साउथ इलाके से चोरी की गई थी। इनके पास से पुलिस ने चार लग्जरी कार व आठ मोटर साइकिल भी बरामद की है। वहीं क्राइम ब्रांच के ही सब इंस्पेक्टर भीम सैन ने एक अन्य वाहन चोर फहीम को गिर तार किया है। उसके पास से एक पल्सर बाइक भी बरामद की गई है। जांच में पाया गया कि ये लोग चोरी के वाहनों को मेरठ में बेच देते थे। फिलहाल पुलिस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों से भी पूछताछ कर रही है।