बाइक नहीं दिलायी तो युवक ने खुदकुशी कर ली

Must read

–कई दिनों से परिजनों से जिद कर रहा था
नई दिल्ली। राजधानी के युवकों में सहनशीलता खत्म होती जा रही है। छोटी बातों पर नाराज होकर जानलेवा कदम उठाना कोई नयी बात नहीं रही। इसी कड़ी में सूरजमल विहार में एक युवक ने परिजनों से बाइक खरीदने की जिद कर ली। परिजनों ने बाइक खरीदने से मना कर दिया तो युवक ने आज दोपहर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एलबीएस अस्पताल में भिजवा दिया है।
मृतक की पहचान हर्ष शर्मा (18) परिवार के साथ सूरजमल विहार में रहता था। बीते कुछ दिनों से हर्ष अपने परिजनों से बाइक खरीदने के लिए कह रहा था। परिजनों ने किसी कारण से बाइक खरीदने के लिए पैसे नहीं दिये। जिससे वह भीतर ही भीतर कुंठित होता गया। सोमवार की सुबह भी वह पैसों को लेकर जिद करने लगा। लेकिन घरवालों ने इसे नजरअंदाज कर दिया। जिसके बाद हर्ष अपने कमरे में गया और उसने कमरा अंदर से बंद कर लिया। दोपहर में जब उसने कमरा नहीं खोला तो परिजनों को शक हुआ। झाक कर देखा तो हर्ष पंखे से लटक रहा था। परिजनों ने फौरन पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अचेत हालत में हर्ष को पंखे से लटका पाया। पुलिस तत्काल उसे नजदीक के अस्पताल में लेकर पहुंची,लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घेाषित कर दिया। फिलहाल,पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हो पाने के कारण मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। प्रारंभिक जांच में बाइक के लिए पैसे नहीं मिलने पर ाुदकुशी की बात सामने आ रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। परिजनों से पूछताछ कर जांच की जा रही है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article