–एनजीओ से जुड़कर युवती करना चाहती थी समाज सेवा
नई दिल्ली। बदरपुर में एक युवती को एनजीओ में नौकरी दिलाने के बहाने ठग लिया गया। यही नहीं युवती को एनजीओ में नौकरी न देकर उसे मसाज पार्लर में नौकरी का आफर दिया गया। मगर लड़की इरादों को भांप गई और सीधे बदरपुर थाने में लिखित कंप्लेंट कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक मामला साउथ ईस्ट के बदरपुर स्थित मथुरा रोड का है। जहां युवती परिवार के साथ रहती है। सितंबर 2011 में एक नेशनल न्यूज पेपर में एनजीओ के लिये नौकरी का विज्ञापन छपा था। जिसे देख युवती ने मोबाइल से संपर्क साधा। मगर नौकरी की बात बन नहीं पायी। मगर 5 मई 2012 को युवती के मोबाइल पर कॉल आई जिसमें बात करने वाले ने खुद को शिव शंकर बताते हुए एनजीओ का हवाला दिया और कहा कि सितंबर महीने में जिन लड़कियों ने नौकरी के लिए संपर्क साधा था उन्हें अब सिलेक्ट किया जा रहा है, उस श स ने एक ई मेल आईडी देते हुए फोटो समेत बायोडाटा फौरन मंगवाया। साथ ही 12 हजार रुपये सेलरी और लाने ले जाने के लिए कैब की सुविधा बताई। युवती ने फोटो बायोडाटा उस मेल आई पर सेंड कर दिया। करीब दो घंटे बाद शिव शंकर ने युवती को तुगलकाबाद मेट्रो स्टेशन बुलाया और वहां पहुंचते ही शिव शंकर ने जॉब के रजिस्ट्रेशन के लिए 1500 रुपये मांगे। जब अगले दिन युवती ने फोन किया तो उस शख्स ने पहले तो कॉल रिसीव नहीं की। कल युवती ने फोन किया तो आरोपी ने उसे मसाज पार्लर में नौकरी करने के लिए जोर दिया और बदले में अच्छी खासी पेमेंट की बात करने लगा, साथ ही कहा कि कस्टम कॉल पर जाने के लिए अलग से पेमेंट मिलेगी। यह सुनकर युवती के पैरों तले जमीन खिसक गई। युवती ने अपने पैसे मांगे तो आरोप है कि उसने अश्लील बातें करते हुए गाली गलौज शुरू कर दी। बदरपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की पहचान का दावा किया है।