ट्रक भिड़ गयी टैंपो से,तीन जख्मी
नई दिल्ली। लाजपत नगर लाईओवर पर एक तेज र तार ट्रक ने टैंपो को टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी को ए स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल लाजपत नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक,देर रात करीब एक बजे पुलिस को सूचना मिली की लाजपत नगर फ्लाईओवर पर दो वाहनों की टक्कर हो गयी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पाया कि ट्रक ने टैंपो को टक्कर मार दी थी। टैंपो पर कोल्डड्रिंक लदा था। बताया जाता है कि टैंपो कोल्डड्रिंक की सप्लाई करने साउथ दिल्ली की तरफ जा रही थी। लाजपत नगर फ्लाईओवर पर अचानक टैंपो खराब हो गयी। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के समय टैंपो में चालक समेत तीन लोग सवार थे। तीनों लोग जख्मी हो गये। इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है। पुलिस ने बताया ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस चालक की तलाश कर रही है।