कूलर चेक करने के बहाने लूट लिया घर को
–एमसीडी कर्मचारी बताकर घुसे थे घर में
–बदमाशों के हाथों में डायर थी
नई दिल्ली। डेंगू मच्छर के लार्वा चेक करने के बहाने आपके घर में कोई एमसीडी कर्मचारी बनकर आये तो उससे ठीक से पहले पूछताछ कर लीजिये। हो सकता है घर आया एमसीडी का शख्स डेंगू मच्छर चेक करने की आड़ में कोई लुटेरा हो। पलक झपकते ही आपको बंधक बनाकर आपके घर का सारा माल साफ कर जाये। कुछ ऐसा ही एक मामला गोविंदपुरी का सामने आया है। यहां एक घर में दो युवक हाथों में डायरी लेकर कूलर चेक करने के बहाने घुस गये। चाकू व हथियार की नोंक पर घरवालों को बंधक बना लिया और घर में रखे जेवरात व कीमती सामान ले उड़े। मौके पर पहुंची पुलिस ने फिलहाल,मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है।
जानकारी के अनुसार,गोविंदपुरी के बी ब्लॉक स्थित गली नंबर 10 में श्रीप्रकाश दूबे अपनी पत्नी कृष्णा और दो बच्चों के साथ रहता है। श्रीप्रकाश ओखला स्थित पारस सेल कंपनी में नौकरी करता है। श्रीप्रकाश ड्यूटी पर गया था। इसी दौरान देर शांम दो युवक हाथ में डायरी लिये कृष्णा के घर पहुंच गए। दोनों खुद को एमसीडी का कर्मचारी बताकर कूलर चेक करने के नाम पर घर में घुस गये। जैसे ही बदमाशों को दरवाजा खोलकर भीतर बुलाया गया,इन बदमाशों ने भीतर से दरवाजा बंद कर लिया। इनमें से एक बदमाश ने घर में मौजूद महिला व उसके दोनों बच्चों को चाकू की नोंक पर बंधक बना लिया। इस दौरान बदमाशों ने घर में रखे करीब ढाई लाख रूपये का गहना व नगदी वगैरह लूट लिया और आसानी से घर खोलकर फरार हो गये। महिल ने फौरन ही मामले की जानकारी अपने पति व पुलिस को दी। मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बयान के बाद मामला दर्जकर लिया है। एफआईआर में पुलिस ने चाकू के इस्तेमाल का जिक्र नहीं किया है। ताकि मामला हल्का पड़ जाये। क्योंकि लूट का मामला पुलिस विभाग में सबसे संवेदनशील मामला माना जाता है।