–आज सुबह मकान में मिला शव
नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली के नरेला इलाके में एक बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्याकर दी गई। इस महिला का शव आज सुबह उसके मकान के भीतर पाया गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या के कारणों का अभी तक पता नही चल सका है। महिला के गले पर चोट का निशान है। फिलहाल,पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकता है।
जानकारी के मुताबिक,धनवती(58) गौतमपुरी इलाके में रहती थी। धनवती के परिवार के लोग उसके मकान से कुछ ही दूरी पर रहते हैं। पड़ोसियों व राहगीरों ने आज सुबह देखा कि उसके घर दरवाजा खुला है और कमरे के भीतर धनवती का शव जमीन पर पड़ा था। गले पर चोट के निशान थे। ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने मकान में घुसकर उसकी हत्या कर दी। मौके पर सुबह ही पहुंची पुलिस ने धनवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।