-मायके वालों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप
-आज सुबह पंखे से लटकी विवाहिता मिली
नई दिल्ली। साउथ-ईस्ट दिल्ली के बदरपुर इलाके में एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। वहीं विवाहिता के मायके वालों ने ससुरालियों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है। फिलहाल,मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक,कल्पना(28) अपने पति दीपक उर्फ दीपू के साथ जैतपुर गांव में रहती थी। दोनों की शादी फरवरी 2008 में हुयी थी। इस दौरान कल्पना के पास छह माह का बेटा भी है। दीपू सीआईएसएफ में कांस्टेबल है और दिल्ली में ही तैनात है। कल्पना ने आज सुबह पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कल्पना के पिता ने दहेज के लिए ससुरालियों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। बताया जाता है कि सुल्तानपुरी के रहने वाले कल्पना के पिता वीरेंद्र ने शादी के समय पांच लाख रूपये कैश व अन्य सामान भी दिया था। फिर भी दीप व उसके परिजन आए दिन दहेज के लिए उसे परेशान करते थे। विरोध करने पर उसकी पिटाई भी की जाती थी। दहेज की मांग न पूरी होने पर विवाहिता की हत्या कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए ए स ट्रामा सेंटर में भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला साफ हो सकेगा।