-भारी मात्रा में हथियार बरामद
–कुख्यात विजेन्द्र के इशारे पर व्यापारी की हत्या करने आये थे
नई दिल्ली। सुपारी लेकर हत्या करने वाले तीन कुख्यात बदमाशों को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में मुकेश,सुजीत और पवन उर्फ सुधीर शामिल हैं। पुलिस को इनके पास से 6 पिस्टल,13 मैग्जीन और 50 कारतूस मिले हैं।
जानकारी के मुताबिक,कुख्यात बदमाश विजेन्द्र कुछ दिनों पहले तिहाड़ जेल से पटियाला कोर्ट लाते वक्त पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था। विजेन्द्र के खिलाफ 100 से ज्यादा मामले हैं। इसी विजेन्द्र ने आजादपुर स्थित एक व्यापारी को मारने की सुपारी ली थी। विजेन्द्र के इशारे पर तीनों बदमाश आजादपुर इलाके में आने वाले हैं,इसकी खबर क्राइम ब्रांच को लग गयी। क्राइम ब्रांच की टीम ने नाकेबंदी कर तीनों को धर दबोचा। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि ये लोग कॉट्रैक्ट किलिंग के साथ-साथ हथियारों की सप्लाई का भी धंधा करते हैं। पुलिस को यह भी पता चला कि करीब एक माह पहले विजेन्द्र ने इन लोगों को आजादपुर के एक व्यापारी को खत्म करने का काम सौंपा था और इसी व्यापारी को मारने के फिराक में दिल्ली आये थे। तभी पुलिस टीम ने धर दबोचा।