–लोहे की रॉड से बेटे को भी जख्मी किया
–पति-बेटा भर्ती,पति की हालत गंभीर
नई दिल्ली। नौकरी करने वाली पत्नी के साथ आयेदिन छेड़छाड़ करने वाले युवक का जब पति ने विरोध किया तो उस कथित प्रेमी युवक ने सबक सिखाने की ठान ली। उस सिरफिरे कथित प्रेमी ने अपने साथियों के साथ उसक घर पर धावा बोल दिया। इस दौरान महिला के पति व बेटे को लोहे की रॉड से वार किया। जिसकी वजह से दोनों जख्मी हो गये। इसकी खबर जब पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने बाप-बेटे को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है,जहां बाप की हालत गंभीर बतायी जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को चिन्हित कर लिया गया है। उनकी गिरफ्तारी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
जानकारी के मुताबिक,मोहन प्रसाद परिवार के साथ ताजपुर पहाड़ी क्षेत्र में रहते हैं। मोहन अपने घर के पास ही एक जनरल स्टोर चलाते हैं,जबकि मोहन की पत्नी साउथ ईस्ट इलाके में एक प्राइवेट कंपनी में काम करती है। उनका बेटा सुभाष एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है। पुलिस को दिये बयान में मोहन ने बताया कि रास्ते में आते-जाते उसकी पत्नी को बबली नाम का एक युवक छेड़ता था। बबली ने एक दिन रास्ते में उसकी पत्नी को रोक लिया था। इस बात का पता जब उसे चला तो उसने बबली को धमकी दी कि अगर वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो उसकी शिकायत थाने में कर देगा। बुधवार की रात मोहन प्रसाद और उनका बेटा सुभाष घर पर थे। इसी दौरा बबली अपने दो अन्य साथियों के साथ पहुंचा और बाप-बेट पर हमला कर दिया। लोहे के रॉड से दोनों पर वार कर दिया। जिसकी वजह से बाप-बेटे के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आयी हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है,जहां पिता की हालत नाजुक बतायी जा रही है।