नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने माल से भरा ट्रक और टाटा 407 को लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने का दावा किया है। पुलिस ने इस सिलसिले में दो रिसीवर समेत सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इन बदमाशों से पूछताछ कर रही है कि अब तक कितनी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। फिलहाल,पुलिस का दावा है कि इन बदमाशों की गिरफ्तारी से लूटपाट की करीब दो दर्जन वारदातें सुलझ गयी हैं।
क्राइम ब्रांच के डीसीपी संजय जैन के मुताबिक देर रात सूचना मिली कि हाइवे लुटेरे लूट के माल को बेचने के लिए नॉर्थ दिल्ली स्थित एक बाजार में आने वाले हैं। पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए नाकेबंदी कर दी। इस दौरान पुलिस ने पांच बदमाशों को धर दबोचा। इनकी निशानदेही पर लूट के माल खरीदने वाले रिसीवर को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इन लुटेरों की गिरफ्तारी से करीब दो दर्जन से ज्यादा लूटपाट की घटनाओं का पर्दाफाश करने का दावा किया है। इन बदमाशों के पास से करीब चार लाख रूपये की कीमत का लूट का माल भी बरामद किया गया है।