–गंभीर हालत में भर्ती
–मामला दर्ज,बदमाशों की तलाश शुरु की
नई दिल्ली। आपसी झगड़े का गवाहदार बनना एक युवक को इतना भारी पड़ा कि आज वह जिंदगी व मौत के बीच जूझ रहा है। सुरेन्द्र उर्फ जुडी (28) को झगड़ा करने वालों ने पेट में बोतल तोड़कर घोप दी। गंभीर हालत में सुरेन्द्र को स्वामी दयानंद सरस्वती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गीता कॉलोनी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरु कर दी है।
भुक्तभोगी सुरेंद्र के मुताबिक,परिजनों के साथ वह गीता कॉलोनी थानाक्षेत्र स्थित रानी गार्डन के ए-136 फ्लैट में रहता है। उसने कुछ दिनों पहले एक आपराधिक मामले के सिलसिले में आरोपी मोंटू के खिलाफ अपनी गवाही दी थी। गवाही से पहले मोंटू के दोस्तों ने उसे गवाही नहीं देने के लिए दबाव बनाया था। लेकिन वह दबाव के आगे नहीं झुका। इस बात से गुस्साये मोंटू के साथियों विनोद, छोटेलाल, गणेशी और दीपक के साथ उसके घर पहुंच गये। चारों उसके साथ गाली-गलौज करने लगे और जब इसका विरोध किया तो उन्होंने उसे पकड़ लिया और ब्लेड व बोतल से हमला उसपर वार कर दिया। विनोद ने तो बोतल तोड़कर सुरेंद्र के पेट में घोंप दिया। वारदात को अंजाम देकर सभी आरोपी मौके से फरार हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने सुरेंद्र को स्वामी दयानंद अस्पताल में भर्ती कराया। सुरेंद्र के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है।