बाप के दोस्त ने भी लड़की से किया दुष्कर्म
नई दिल्ली। शाहबाद डेयरी में एक कलियुगी पिता की करतूत उजागर हुई है। जिस बेटी को गोदी में उठाकर दुलारा और लाड़ प्यार से पाला पोशा उसी बेटी को हवस का शिकार बना डाला। वह पिछले एक साल से नौ साल की बेटी को हवस का शिकार बना रहा। बाप की करतूत जानने के बाद ब्लैकमेक कर अन्य एक युवक ने उसके साथ कई बार रेप किया। बच्ची की शिकायत पर मामला शाहबाद डेयरी थाने में दर्ज किया गया । मेडिकल में दुष्कर्म की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने पिता और दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज उनकी तलाश तेज कर दी है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रानी (9,काल्पनिक नाम) परिवार के साथ मेट्रो विहार में रहती है। शुक्रवार को पड़ोस में रहने वाली अपनी सहेली को रानी ने बताया कि उसका पिता उसके साथ पिछले एक साल से रेप कर रहा है। यही नहीं पिता के दोस्त को जब ये बात पता चली तो वो भी लड़की को ब्लैकमेल कर हवस का शिकार बनाने लगा। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पिता अपनी ही बेटी को जान से मारने की धमकी देता रहता था। बेटी ने कई बार मां को बताने की कोशिश की लेकिन बदनामी की डर और जान से मारने की धमकी के चलते वो बता नहीं पायी। कल जब इसने अपनी सहेली को सारी बात बताई तो सहेली ने कलंक कथा अपने घर बता दिया। सहेली के परिजनों ने पहले तो लड़की से बात किया और फिर देर शाम शाहबाद डेयरी थाने पहुंच गये। शिकायत के आधार पर पुलिसने संजय गांधी अस्पताल में मेडिकल कराया।