नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि 33 वर्षीय युवक की लाश रोड के किनारे पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिसकर्मी पहुंच गए। युवक का सिर कुचला और हांथ पांव टूटा हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर व्यक्ति की पहचान के लिए संजय गांधी हॉस्पिटल में सुरक्षित र ावा दिया है। फिलहाल पुलिस ने हिट एंड रन का मामला दर्जकर लिया है।