बेरहम मां-बिजली के तार से पिटती थी

Must read

बेरहम मां-बिजली के तार से पिटती थी
शरीर पर पिटाई के निशान देख पुलिस भी दंग
मां के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला
नई दिल्ली। हर मां- बाप का सपना होता है कि उनका बेटा पढ़-लिखकर अच्छा इंसान बने,लेकिन जब उनकी ये चाहत खौफनाक बन गई तो गोविंदपुरी में रहने वाला एक बच्चा घर से भागने पर विवश हो गया। लावारिस हालत में बच्चा पुलिस को मिला तो मामले का खुलासा हुआ। मां स्कूल नहीं जाने पर बच्चे को बिजली के तार से पिटती थी। चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के निर्देश पर पुलिसने मां के  खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गोविंदपुरी बी ब्लॉक का रहने वाला रवि(9,काल्पनिक नाम)
कालकाजी जे ब्लॉक के पास बने ४२९ नंबर बस स्टैंड पर मिला। बच्चा डरा सहमा अंधेरे में बैठा हुआ था। बस स्टैंड के पास से गुजर रहे एक सिपाही की नजर बच्चे पर पड़ी तो वो उसे भटका हुआ बच्चा समङा कालकाजी थाने ले गया।
कल जब बच्चे को लाजपत नगर स्थित चाइल्ड वेलफेयर कमेटी में बच्चे को पेश किया गया तो कमेटी के सामने बच्चे ने आपबीती सुनाई।
बच्चे ने अपने शरीर के उन सभी हिस्सों को ाोल कर दि ााया जिस पर चोट के निशान थे। बच्चे ने बताया कि आए दिन उसकी मां उसे बुरी तरह पीटती है। बीते दिन भी स्कूल न जाने पर उसकी मां ने कमरे में बंद करके बिजली के मोटे तार से जमकर पिटाई की। शरीर पर बुरी तरह तार के लाल निशान उभर आए। इस खौफ से वह घर से भाग खड़ा हुआ। सीडब्ल्यूसी के निर्देश पर गोविंदपुरी एरिया के घर के पते को कनफर्म करने के बाद कालकाजी पुलिस ने मां के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। बच्चे को फिलहाल बटर लाई शेल्टर होम में रखने को कहा गया है। मामले की जांच की जा रही है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article