दीवार गिरी, दो बच्चे दबे
-मलबे से निकालकर बच्चों को भेजा गया अस्पताल
-पुरानी दीवार के पास खेल रहे थे हताहत बच्चे
नई दिल्ली। साउथ-ईस्ट दिल्ली के बदरपुर इलाके में एक पुरानी दीवार गिरने से दो बच्चे मलबे में दब गए। लोगों ने फौरन ही मामले की जानकारी फायर विभाग व पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर फायरकर्मी दमकल की दो गाडिय़ों के साथ पहुंच गए। फायरकर्मियों के अथक प्रयास के बाद मलबे में दबे बच्चों को बाहर निकाला गया। दोनों को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार गुरूवार की शाम करीब चार बजे दो बच्चे धनधन कालोनी इलाके में एक दीवार के पास खेल रहे थे। दीवार काफी पुरानी थी। बताया जाता है कि इसी दौरान दीवार गिर गई और खेल रहे बच्चे उसकी चपेट में आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने फौरन ही मामले की जानकारी पुलिस व फायर विभाग को दी। फायर विभाग और पुलिस द्वारा मलबे से निकालकर बच्चों को एमस ट्रामा सेंटर में भर्ती करा दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।