बाइक सवार बदमाशों ने तीन जजों पर किया हमला
–तीनों जज जख्मी,एक की हालत गंभीर
–जजों को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया
नई दिल्ली,17 मई। दक्षिण दिल्ली के अम्बेडकर थानाक्षेत्र में बृहस्पतिवार की शांम कार से जा रहे तीन जजों पर बाइक सवार बदमाशों ने हमला बोल दिया। बदमाशों ने जज के कार का शीशा तोड़ डाला और भाग निकले। खबर है कि इस वारदात में तीनों जज जख्मी हो गये हैं और इनमें से एक जज की हालत गंभीर बतायी जा रही है। घायल जजों में अजय गर्ग,इंद्रजीत और एक अन्य शामिल हैं। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।
दक्षिण जिले की डीसीपी छाया शर्मा से इस सिलसिले में बात करने की कोशिश की गई,लेकिन वह उपलब्ध नहीं हो सकीं। हालांकि सूत्रों की मानें तो इस सरेशांम वारदात के बाद दक्षिण जिला पुलिस की हवाईयां उड़ गई हैं। बताया जाता है कि तीनों जज साकेत कोर्ट में तैनात हैं और वह साकेत से एक ही कार में सवार होकर कहीं जा रहे थे। उनकी गाड़ी अम्बेडकर नगर थानाक्षेत्र से गुजर रही थी,तभी बाइक सवार बदमाशों ने गाड़ी पर हमला बोल दिया। फिलहाल,इस सिलसिले में अभी कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है।