राजधानी की सड़कों पर रफ़्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात बाहरी जिले के कंझावला इलाके में एक तेज़ रफ़्तार मारुति स्विफ्ट कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी खतरनाक थी कि बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को तत्काल ही निकट के संजय गाँधी अस्पताल में भर्ती करा दिया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
–– कंझावला में थाने के सामने हुई घटना
— युवक की हालत अस्पताल में गंभीर
— कार सवार को तलाश रही है पुलिस
इस घटना के बाद आरोपी स्विफ्ट कार का चालक अपनी गाड़ी को मौके से लेकर फरार हो गया। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी स्विफ्ट कार चालक की तलाश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक घटना देर रात की है। नजफगढ़ के नंगली सकरावती इलाके में रहने वाला विकास (19) अपनी बाइक से किसी काम से गया था। अभी रात के समय विकास वापस घर लौट ही रहा था कि कंझावला थाने के निकट एक तेज़ रफ़्तार स्विफ्ट कार के चालक ने गाड़ी को तेज़ी और लापरवाही से चलते हुए विकास की मोटर साइकिल में टक्कर मार दी। बताया जाता है कि हादसे के समय स्विफ्ट कार की रफ़्तार बेहद तेज़ थी और घटना के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया। किसी राहगीर ने घटना की जानकारी तत्काल ही पुलिस को दे दी। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई। हादसे में घायल हुए विकास को बेहद गंभीर हालत में संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने आरोपी स्विफ्ट कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।