रेकी करने गये पुलिसकर्मियों पर हमला,मौत
–एक पुलिसकर्मी जख्मी,अस्पताल में भर्ती
–वारदात मेरठ स्थित गंगनहर के पास हुयी
नई दिल्ली। ऑटो लिफ्टर को पकड़ने के लिये यूपी के मेरठ क्षेत्र में गयी दक्षिण जिले के स्पेशल स्टॉफ की टीम के दो पुलिसकर्मियों को बदमाशों ने घेरकर गोली मार दी। जिसकी वजह से एक हेड कांस्टेबल को गोली सीने में लगी और उसने अस्पताल में दमतोड़ दिया है,जबकि उसके साथी एक सिपाही को गोली घुटने में लगी। उसे पास के सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले में मारे गये हेड कांस्टेबल का नाम संजीव है,जबकि कांस्टेबल का भी नाम संजीव है। हेड कांस्टेबल संजीव उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का निवासी था। उसके दो बच्चे और पत्नी है। उन्हें इसकी सूचना दे दी गई है।
दक्षिण जिला पुलिस उपायुक्त छाया शर्मा ने बताया कि हेड कांस्टेबल संजीव और कांस्टेबल संजीव मेरठ क्षेत्र में ऑटो लिफ्टर को पकड़ने के सिलसिले में रेकीय करने के लिये गये थे। मंगलवार की शांम करीब दोनों पुलिसकर्मी मेरठ स्थित गंग नहर के पास से गाड़ी से गुजर रहे थे। उनकी गाड़ी को बातों बात में रोक दिया और बदमाश झगड़ा करने लगे। तभी बदमाशों ने इनपर हमला बोल दिया। बदमाशों ने गोलियां चलाकर हेड कांस्टेबल संजीव व कांस्टेबल संजीव को जख्मी कर दिया। दोनों को पास के सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन दुर्भाग्य से हेड कांस्टेबल की मौत हो गयी है। पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरु कर दी गयी है।
गौरतलब है कि दिल्ली से चोरी हुयी गाड़िया भारी तादाद बदमाश मेरठ ले जाते हैं। यहां बकायदा गिरोह के सदस्य गाड़ियों को काटकर या फिर फर्जी कागजात तैयार कर बेच देते हैं। दिल्ली पुलिस अनेकों बार छापेमारी कर ऐसे गिरोह का पर्दाफाश कर चुकी है,लेकिन चूंकि इस काम में तमाम गिरोह सक्रिय हैं,इसलिये पुलिस भी गिरोहों का पूरी तरह से पर्दाफाश करने में नाकामयाब रहती है।