बाहरी दिल्ली के विजय विहार इलाके में मानसिक रूप से परेशान चल रहे एक युवक ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली है। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से कोई सुसाइड
नोट बरामद नहीं किया है। पुलिस मामला दर्ज कर तफ्तीश कर रही है कि आखिर किन कारणों के चलते इसने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया। आत्महत्या की इस घटना से परिवार के लोग खासे सदमे में है। मृतक की पहचान मान सिंह के रूप में की गई है।
जानकारी के मुताबिक विजय विहार पुलिस
— विजय विहार इलाके में हुई है घटना
— मौके से नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
को खबर मिली थी कि विजय विहार इलाके में किसी व्यक्ति ने फांसी लगा ली है। घटना की जानकारी पाते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई। पुलिस ने घर के एक कमरे में लगे छत के पंखे से लटक रहे इस शख्स के शव को नीचे उतारा। काफी जाँच पड़ताल करने के बाद भी पुलिस को इसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस ने इसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आशंका जताई जा रही है कि मान सिंह पिछले कुछ दिनों से मानसिक तौर से परेशान चल रहा था और इसी के चलते आत्महत्या कर ली। पुलिस फिलहाल मामले की तहकीकात कर रही है।