मियांवली नगर थानाक्षेत्र में दो भाईयों ने शराब पीकर एक-दूसरे पर वार कर दिया। जिसकी वजह से एक भाई की आंखें बुरी तरह जख्मी हो गयी है।
उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस इस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।
— मियांवाली नगर इलाके का हैं मामला
— आरोपी भाई हुआ मौके से फरार
जानकारी के मुताबिक,मियांवली थानाक्षेत्र स्थित आर-175 पश्चिम विहार में नरेंद्र अपने पिता बलवंत के साथ रहता है। नरेंद्र और उसके भाई ने बीती रात शराब पी रखी थी। शराब के नशे में किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई जिसने थोड़ी ही देर में झगडे का रूप ले लिया दोनों के बीच जमकर झगड़ा हो गया। जिसकी वजह से एक भाई ने दुसरे भाई को बुरी तरह से जख्मी कर दिया। घायल युवक को तत्काल ही निकट के अस्पताल ले जाया गया। पुलिस घटना को अंजाम देने वाले भाई की तलाश कर रही है।