यमुनापार के शकरपुर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक शव पेड़ से लटका मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गयी।
काफी खोजबीन के बाद भी मृतक की पहचान नहीं हो सकी है, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि यह आत्महत्या किये जाने का मामला है या फिर किसी ने हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया है, फिलहाल शकरपुर पुलिस जांच में जुटी हुई है, पुलिस सबसे पहले इस शख्स की पहचान करने की कोशिश कर रही है ताकि पूरा मामला स्पष्ट हो सके।
— मृतक की पहचान नहीं हो सकी,
— हत्या के एंगल से भी जाँच
पुलिस के मुताबिक सोमवार सुबह दस बजकर तेईस मिनट पर सूचना मिली कि यमुना पुल पर स्थित रेनी वैल बस स्टैंड के पास पुल के नीचे पानी की टंकी के निकट पेड़ से एक शव लटका हुआ है। सूचना पाकर तुरंत पुलिस मौके पर पहुँच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक पेड़ से करीब 30 – 35 साल के एक शख्स का शव बरामद किया। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नहीं मिला है। पुलिस ने आस पास के लोगों की मदद से इसकी शिनाख्त करने का भी प्रयास किया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवा दिया गया है ताकि पहचान होने पर इसका पोस्टमार्टम कराया जा सके।शुरूआती जांच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा था, लेकिन पुलिस हत्या के कोण से भी इसकी जाँच कर रही है।