–पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम
–घटना के वक्त एटीएम में गार्ड नहीं था मौजूद
–गीता कॉलोनी की है घटना
नई दिल्ली, 15 मार्च। पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके में बीती देर रात चोरों ने पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम काटकर उसमें रखे पैसे उड़ा लिए। हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि एटीएम में कितने पैसे थे।
सुबह लोगों ने देखा तो इस बात की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची गीता कॉलोनी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक गीता कॉलोनी के ब्लॉक-7 में पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम मौजूद है। बीती देर रात कुछ चोरों ने एटीएम में घुसकर उसमें रखे रुपयों पर हाथ साफ कर लिया। चोरों ने एटीएम को काटकर इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि जिस वक्त यह घटना हुई, उस वक्त एटीएम का गार्ड कहां था। साथ ही एटीएम में लगे कैमरे को भी खंगाला जा रहा है। हालांकि बैंक अधिकारियों की ओर से यह फिलहाल साफ नहीं किया गया है कि उस वक्त एटीएम में कितने पैसे मौजूद थे। पूरे दिनभर का सभी लेन-देन का लेखा-जोखा करने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि एटीएम में कितने पैसे मौजूद थे। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।