— जनकपुरी पुलिस ने पकड़ा वाहन चोर
— कई मामलों का खुलासा, दो बाइक भी बरामद
— फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घूमता था
नई दिल्ली,13 मार्च। पश्चिमी जिले की जनकपुरी पुलिस ने वाहन चोरी लूटपाट करने वाले एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है जो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मौजमस्ती करने के लिए ही इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया करता था। पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी से लूट और वाहन चोरी के कई मामलों का खुलासा करते हुए इसके कब्ज़े से चोरी की दो मोटरसाइकिलें बरामद की है। पकड़े आरोपी की पहचान उत्तम नगर की जे.जे.कालोनी के रहने वाले अनवर उर्फ़ सोनू के रूप में की गई है। पुलिस इसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है।
पश्चिमी जिले के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त वी.रंगनाथन ने बताया कि क्षेत्र में बढती वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुए जिला पुलिस ने वाहनों की चैकिंग का अभियान चलाया हुआ था, इसी कड़ी में जनकपुरी पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि जनकपुरी पुलिस को सुचना मिली थी कि वाहन चोरी की घटनाओं में शामिल एक युवक किसी वारदात को अंजाम देने के लिए बुद्ध बाज़ार के पास से होकर जाने वाला है। इसी सुचना पर तवरित कार्रवाई करते हुए एसएचओ जनकपुरी हरसुरेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल सुखीराम, ओमवीर और कांस्टेबल सुमित आदि की टीम ने वाहनों की चैकिंग के लिए बुद्ध बाज़ार के पंखा रोड के पास बेरिकेड लगाकर गाड़ियों की चैकिंग शुरू कराई, तभी बाइक से वहां पहुंचा एक युवक पुलिस पिकेट को देखकर यू टर्न लेकर वापस जाने लगा लेकिन पुलिस टीम ने घेराबंदी करके इसे पकड़ लिया। पकड़ा गया यह युवक काफी कोशिश के बाद भी गाड़ी के कागजात नहीं दिखा सका, जांच करने पर पता लगा की उक्त बाइक बिंदापुर इलाके से चोरी की गई है। पकड़े गए इस शख्स की पहचान जे जे कालोनी उत्तम नगर इलाके के रहने वाले अनवर उर्फ़ सोनू के रूप में की गई। पुलिस ने पकड़े गए सोनू की निशानदेही पर प्रशांत विहार इलाके से चोरी की गई एक और बाइक भी बरामद कर ली है। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया सोनू दरअसल शादी ब्याह में ढोल आदि बजता था लेकिन यह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ऐश और मौज मस्ती करने और शीघ्र पैसा कमाने के लालच में लूटपाट और वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने लगा था। पुलिस अभी इससे यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह इससे पहले और कितने मामलों में शामिल रहा है और इसके साथ और कितने लोग शामिल है।