लूट की फर्जी कहानी का खुलासा, ड्राइवर धरा

Must read

— ट्रक में लदी थी आठ लाख की चाय पत्ती
— मोतीनगर पुलिस ने किया है खुलासा
— इसके साथी को तलाश रही है पुलिस
— इसके साथी को तलाश रही है पुलिस
नई दिल्ली,09 मार्च। एक बड़ी ट्रांसपोर्ट कंपनी में ड्राइवर की नौकरी करने वाले एक शख्स ने शीघ्र पैसा कमाने के लालच में अपने एक साथी के साथ मिलकर लाखों की चाय की पत्ती से भरे ट्रक को लूटने की साजिश रच डाली, लेकिन ये शायद ये भूल गया था कि कानून के हाथ अपराधी से कही ज्यादा लम्बे होते हैं। ट्रक लूट की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब मामले की जाँच पड़ताल शुरू की तो पूरा माजरा पुलिस को समझते हुए देर नहीं लगा। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए ट्रक के ड्राइवर को गिरफ्तार करते हुए उस ट्रक को बरामद कर लिया, जिसे लूटे जाने की बात कही जा रही थी। पुलिस फिलहाल लूट में शामिल इसके एक अन्य साथी की सरगर्मी से तलाश कर रही है। पुलिस को अभी इस ट्रक में लदी लाखों की चाय पत्ती को भी बरामद करना है।
 जानकारी के मुताबिक पुलिस नियंत्रण कक्ष को एक वीरेंद्र चौधरी नामक ड्राइवर ने सूचना दी कि वह एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के लिए ड्राइविंग करता है। अपने नियमित रूटीन की तरह ही अपने 709 ट्रक में लाखों की चाय की पत्ती लादकर आगे सप्लाई के लिए चला था, तभी जखीरा फ़्लाइओवर के पास के तेज़ रफ़्तार स्कॉर्पियो कार सवार चार पांच बदमाशों ने ओवरटेक करके उसे रोक लिया, और जबरन ट्रक में सवार हो गए और उसके साथ मारपीट करते हुए बंधक बना लिया। पुलिस के मुताबिक इस शख्स ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि बदमाश उसे सराय रोहिल्ला के पास फैंक ट्रक लेकर फरार हो गए। घटना कि सूचना पाते ही मोती नगर पुलिस मौके पर पहुँच गई। मामले कि गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इस ट्रक ड्राइवर वीरेंद्र से बातचीत की तो यह लगातार अपने बयान बदलता रहा। मोती नगर थाने के एसएचओ राजकुमार के नेतृत्व में जब पुलिस टीम ने इस शख्स से पूछताछ की तो यह टूट गया और इसने खुलासा कर दिया कि ट्रक लूट की इस वारदात की साजिश को उसने अपने एक साथी निरंजन के साथ मिलकर अंजाम दिया था। पुलिस ने इस ट्रक ड्राइवर वीरेंद्र चौधरी को गिरफ्तार कर लिया और इसकी निशानदेही पर उक्त ट्रक को बरामद कर लिया। पुलिस के मुताबिक इसका साथी वीरेंद्र इस ट्रक में लदी चाय की पत्ती को एक दूसरे ट्रक में लादकर फरार हो गया था। पुलिस वीरेंद्र को साथ में लेकर निरंजन की तलाश में छापेमारी कर रही है। पकड़ा गया वीरेंद्र उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद इलाके का रहने वाला है, जबकि इसका साथी निरंजन इससे पहले भी कई अपराधिक मामलों में शामिल रहा है। बताया जाता है कि इन दोनों ने ट्रक लूट की फर्जी वारदात की खानी बनाकर ट्रक में लदे आठ लाख रुपए की चाय की पत्ती को कही और बेचने की योजना बनाई थी। लेकिन पुलिस ने इनकी इस योजना को नाकाम कर दिया, पुलिस फिलहाल निरंजन की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article