–क्राइम ब्रांच की टीम ने किया गिरफ्तार
–118 मोबाइल फोन,लैपटॉप वगैरह बरामद
नई दिल्ली। आईपीएल मैच में चेन्नई और मुंबई के बीच खेले गये क्रिकेट मैच सट्टा लगाने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश कर क्राइम ब्रांच ने तीन सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में मास्टरमाइंड अमित और उसके दो साथी श्याम और दीपक हैं। तीनों दिल्ली के विभिन्न इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके पास से 118 मोबाइल फोन और लैपटॉप वगैरह बरामद किये हैं। पुलिस को पूछताछ के दौरान पता चला है कि ये सट्टेबाज लाखों रुपये का सट्टा लगा चुके थे।
क्राइम ब्रांच के मुताबिक,पुलिस टीम को एक मुखबिर के हवाले से सूचना मिली थी कि आईपीएल मैच में सट्टा लगाने वाला एक गिरोह सक्रिय है,जो बड़े पैमाने पर सट्टा का गोरखधंधा कर रहा है। पुलिस को यह भी खबर लगी कि दिल्ली के कर्मपुरा इलाके में रहने वाला अमित इस गिरोह का मास्टरमाइंड है। यह अपने पास रखे मोबाइल से श्याम और दीपक नाम लड़कों को लाइन देता है। ये दोनों लोग ही रेट तय करते हैं। दोनों संत नगर इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस ने बीती रात को दबिश देकर तीनों को गिरफ्तार किया तो पुलिस टीम भी हैरान रह गयी। श्याम और दीपक के पास से पुलिस को 113 मोबाइल फोन,लैपटॉप के अलावा सट्टे के धंधे में इस्तेमाल किये जाने वाले सामान मिले,जबकि अमित के पास से पुलिस टीम को 5 मोबाइल फोन व अन्य सामान मिले। पुलिस ने इनसे पूछताछ की तो पता चला कि चेन्नई और मुंबई के बीच खेले गये आईपीएल मैच के दौरान इन लोगों ने हर रन पर 3 हजार रुपये का सट्टा लगवाया था। फिलहाल,पुलिस इन बदमाशों से पूछताछ कर रही है।